Home » हमले से बचा तो बेहोश युवक को घर पहुंचकर पिलाया जहर, मौत
छत्तीसगढ़ रायगढ़

हमले से बचा तो बेहोश युवक को घर पहुंचकर पिलाया जहर, मौत

रायगढ़। मामूली विवाद पर चार युवकों ने एक युवक पर लाठी-डंडे व हाथ-मुक्के से जानलेवा हमला कर दिया। जब युवक बेहोश हो गया तो उसे मरा समझकर छोड़कर भाग गए। पता-तलाश के बाद जब परिजन उसे उठाकर घर ले गए और उसके बेहोश होने की खबर हमलावर युवकों को हुई तो उनमें से एक युवक उसके घर पहुंच गया। दवा के बहाने कीटनाशक पिलाकर उसे मौत के घाट उतार दिया। घटना थाना लैलूंगा क्षेत्रांतर्गत ग्राम गुनु की है।
जानकारी के अनुसार छिंदखोल गुनु बस्ती के शेखर सिदार (26) पर चार युवकों ने मामूली बात पर लाठी-डंडे से जानलेवा हमला कर दिया। मूर्छित हो जाने पर उसे मरा हुआ समझकर सभी युवक छोड़कर भाग गए। शेखर के घर नहीं लौटने पर परिजन उसकी तलाश में निकले और बेहोशी की हालत में घर लाए। जब इस बात की जानकारी चारों हमलावरों को हुई तो उनमें से एक युवक देव प्रसाद दोस्त होने के नाते उसे देखने के बहाने घर पहुंच गया। इसके बाद देव प्रसाद घायल के माता-पिता, पत्नी को लारीपानी से टॉनिक लाकर पिलाने की बात कहते हुए वहां से निकल गया। देव प्रसाद कुछ समय बाद शेखर के घर वापस लौटा और सिरप के बहाने कीटनाशक पिलाकर उसकी जान ले ली। घटना को अंजाम देने के बाद देव प्रसाद वहां से चला गया।
मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की। जांच में पता चला कि शेखर के साथ चार लोगों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने जब्त विसरा का रासायनिक परीक्षण कराया तो जहरीला पदार्थ पिलाए जाने से मौत का खुलासा हुआ। इसके बाद लैलूंगा पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की। पुलिस नें आरोपी जालंधर यादव, राम राठिया को हिरासत में लिया है वहीं फरार दो अन्य आरोपी की तलाश पुलिस कर रही है। पुलिस ने इनके खिलाफ धारा 302, 328, 120बी, 34 के तहत कार्यवाही की है।

Search

Archives