धमतरी। जिले में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने गुंडा, बदमाशों पर लगातार वैधानिक कार्रवाई की जा रही हैं। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक की अनुशंसा पर वर्ष 2025 में जिले के तीन आदतन अपराधियों को जिला बदर किया गया है।
थाना सिटी कोतवाली धमतरी क्षेत्रान्तर्गत के सौरभ सोनी, गौरव मानिकपुरी, संतदास मानिकपुरी ये तीनों आरोपी अपने साथियों के साथ मिलकर छोटी-छोटी बातों पर जान से मारने की धमकी देना, लड़ाई-झगड़ा करना, चाकू-तलवार दिखाकर डराना जैसे अपराधिक कृत्य करते आ रहा है। जिले के तीन और बदमाशों को आगामी एक वर्ष के लिए जिला धमतरी एवं समीपस्थ जिला रायपुर, बालोद, कांकेर, गरियाबंद, दुर्ग, कोण्डागांव की राजस्व सीमाओं से हट जाने (जिला बदर) का आदेश पारित किया है।
जिला बदर किये गए बदमाशों का सौरभ सोनी निवासी आमातालाब रोड, गौरव मानिकपुरी निवासी मोटर स्टैंड वार्ड और संतदास मानिकपुरी निवासी मकेश्वर वार्ड को किया गया है। जिला दण्डाधिकारी द्वारा इन तीनों बदमाशों को जिलों की राजस्व सीमाओं से बाहर चले जाने और एक वर्ष से पहले सक्षम न्यायालय की अनुमति के बगैर प्रवेश नहीं करने के आदेश दिये गये हैं। आदेश का पालन नहीं करने पर उसे वैधानिक कार्रवाई कर/बलपूर्वक उपरोक्त जिले की सीमाओं से बाहर निकाल दिये जाने के निर्देश दिये गये हैं। यदि इसके बाद भी वह इस आदेश का उल्लंघन करे तो उसके विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी।