Home » सरेराह धारदार चापड़ लेकर दहशत फैलाने वाला आरोपी गिरफ्तार, पचपेड़ी पुलिस की कार्रवाई
छत्तीसगढ़

सरेराह धारदार चापड़ लेकर दहशत फैलाने वाला आरोपी गिरफ्तार, पचपेड़ी पुलिस की कार्रवाई

पचपेड़ी। बिलासपुर जिले के पचपेड़ी में एक युवक धारदार चापड़ लेकर क्षेत्र में दहशत फैला रहा था। इसकी सूचना किसी ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस पेट्रोलिंग को सूचना मिली कि ग्राम पतईडीह आईटीआई के पास एक युवक अपने हाथ में एक लोहे का धारदार हथियार चापड़ लेकर सार्वजनिक स्थान पर लहरा रहा है। आरोपी आने जाने वाले लोगों को भयभीत कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर दबिश दी। आरोपी राहुल मधुकर पिता परमेश्वर मधुकर 18 साल निवासी पचपेड़ी के कब्जे से एक लोहे का चापड़ जप्त किया गया, वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर केंद्रीय जेल बिलासपुर भेज दिया गया है। उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक ओम प्रकाश कुर्रे, प्रधान आरक्षक लक्ष्मण सिंह, आरक्षक अश्विनी पटेल, रघुनाथ रेड्डी की विशेष भूमिका रही।

Search

Archives