Home » नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ बिलासपुर

नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर। नाबालिग का अपहरण कर रेप के मामले में पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी भाई हैं, जो उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं। पुलिस ने दोनों को न्यायिक रिमांड पर भेजा है।

दरअसल 8 फरवरी को नाबालिग की माता द्वारा थाना तोरवा में अज्ञात व्यक्ति के द्वारा उसकी नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर अपहरण करने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना तोरवा पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया।
पतासाजी में जुटी पुलिस ने 10 फरवरी को नाबालिग को बरामद कर लिया। नाबालिग के कथन में आरोपी इमरान बेग द्वारा नाबालिग को बहला फुसला कर अपहरण कर ले जाने बलात्कार करने तथा आरोपी कामरान बेग द्वारा अपने भाई को बालिका से प्यार करता है तो उसे लेकर यूपी आ जा, शादी करवा दूंगा कहकर दुष्प्रेरण करने की पुष्टि हुई।

इसके बाद फरार आरोपी की पतासाजी हेतु टीम तत्काल ग्राम राठ हमीरपुर उत्तर प्रदेश गई, किन्तु आरोपी अपने निवास स्थान से भी फरार थे। आरोपी की पतासाजी के लिए मुखबीर लगाई गई थी, आरोपियों की लगातार पता तलाश की जा रही थी किंतु आरोपी लगातार अपनी लोकेशन बदल रहे थे। तोरवा पुलिस द्वारा लगातार पता तलाश की जा रही थी। इसी बीच आरोपियों के बिलासपुर में होने का पता चला। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा।

पूछताछ पर घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। दोनों आरोपियों इमरान बेग उर्फ बन्ने उम्र 21 साल व कामरान बेग उर्फ बन्ने उम्र 23 साल दोनों निवासी पुरानी बजरिया ग्राम राठ थाना कोतवाली जिला हमीरपुर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Search

Archives