Home » 120 रूपए के लिए कैंची से ग्रामीण पर जानलेवा हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़

120 रूपए के लिए कैंची से ग्रामीण पर जानलेवा हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर। सीपत थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धनिया में आरोपी इंद्रपाल भारद्वाज पिता स्व. गंगाराम भारद्वाज द्वारा मामूली विवाद पर संतराम केंवट के पेट में कैची से जानलेवा हमला किया गया। हमले के बाद आरोपी फरार हो गया था।

मामले की रिपोर्ट पर थाना सीपत में धारा 307 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी घटना के बाद फरार था। पुलिस ने आरोपी की तलाश प्रारंभ की। इसी बीच पुलिस सूत्रों से आरोपी के ग्राम सलखन थाना शिवरीनारायण जिला जांजगीर चांपा में छिपे होने की जानकारी मिली। पुलिस टीम गठित कर तत्काल ग्राम सलखन भेजा गया। आरोपी को उसके ठिकाने से घेराबंदी कर दबोच लिया गया। आरोपी ने आम की लकड़ी के 120 रूपए को लेकर विवाद करते हुए कैंची से हमला कर दिया था। आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया है। आरोपी को रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्ण चंद सिदार, सउनि शिव सिंह बक्साल प्रआर कौशल प्रसाद, प्रआर प्रफुल्ल सिंह, आर अभिषेक पटेल का सराहनीय योगदान रहा।

Search

Archives