Home » राजस्व मंत्री का पीएसओ बताकर धोखाधड़ी व धौंस जमाने वाला आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ बिलासपुर

राजस्व मंत्री का पीएसओ बताकर धोखाधड़ी व धौंस जमाने वाला आरोपी गिरफ्तार


बिलासपुर।
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा आपरेशन निजात अभियान के तहत जिले में अवैध नशीले पदार्थ मे अंकुश लगाने हेतु तथा नशीले पदार्थों पर प्रभावी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अति0 पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेंद्र जायसवाल, अति० पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राहूल देव शर्मा, एसडीओपी कोटा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में एससीसीयू बिलासपुर एवं थाना तखतपुर की टीम द्वारा नशा एवं अन्य अपराधिक गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी। इसी दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम भौराकछार में यज्ञ कुमार यादव पुलिस की वर्दी पहनकर अपने आप को पुलिस विभाग का कर्मचारी तथा राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल का पीएसओ बता रहा है। उसने शासन एवं पुलिस विभाग में ऊंची पहुंच बताकर अवैध रूप से नशे का सामान बिक्री करने का प्रयास कर रहा है व गांव के कई लोगों को सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा दे रहा है। सूचना पर एसीसीयू बिलासपुर प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र वैष्णव, थाना प्रभारी तखतपुर सुम्मत राम साहू, उपनिरी. संजय बरेठ, अजय वारे तथा हमराह स्टाफ के सूचना तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु टीम के साथ ग्राम भौराकछार रवाना हुए, जहां ग्राम भौराकछार में सर्च करने पर एक व्यक्ति पुलिस की वर्दी पहने हुए मिला तथा छ.ग. पुलिस वीआईपी ड्यूटी का कार्ड लगाया हुआ था। एसओ फूलचंद रैंक एच सीपीसीओ 490, डीओबी 07.05.1985 डेट आॅफ ज्वाईन 15.06.2010 बी ग्रुप बी पाॅजिटिव लिखा हुआ थाआरोपी इतना शातिर था कि शादी से पूर्व वह अपने आपको पुलिस का आरक्षक बताया था तथा वर्तमान में अपना प्रमोशन होना बताकर प्रधान आरक्षक की वर्दी तथा प्रधान आरक्षक का आई कार्ड भी बना लिया। आरोपी यज्ञ कुमार यादव पिता फूलचंद यादव उम्र 37 वर्ष साकिन ग्राम भैराकछार थाना तखतपुर जिला बिलासपुर छ.ग. के द्वारा लोकसेवक का पद धारण कर कपटपूर्वक पुलिस की वर्दी पहनना एवं कूटरचित फर्जी पुलिस आई कार्ड, कमांडेंट माना की फर्जी रबर सील तैयार करना पाए जाने से आरोपी के विरूद्ध धारा 170, 171, 419, 420, 467, 468, 471 भादवि. के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपी के कब्जे से पुलिस कांबेट वर्दी, काले रंग का लांग बुट, बेल्ट, कैप, बैच, दो नग आईडी कार्ड, एक रबर सील, एक लाईटर गन, पिस्टल होलेस्टर (कवर) को जप्त किया गया। आरोपी यज्ञ कुमार यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र वैष्णव, थाना प्रभारी तखतपुर सुम्मत राम साहू, उपनिरी. संजय बरेठ, उप निरीक्षक अजय वारे, प्र आर बलबीर सिंह, आर तरूण केशरवानी, दीपक यादव, विरेंद्र गंधर्व, सत्या पाटले, आकाश निषाद, ओंकार राजपूत, आर० बी आर ध्रुवव की सराहनीय भूमिका रही।
दो महिलाओं को प्रेमजाल में फंसाकर किया विवाह, उनके पैसों से खरीदी महंगी कारपुलिस ने जब आईकार्ड की जांच की तो उक्त व्यक्ति की वर्दी के साथ फोटो लगी हुई थी। नाम पूछने पर अपना नाम यज्ञ कुमार यादव एसओ फूलचंद यादव उम्र 37 वर्ष निवासी ग्राम भौराकछार, जूनापारा तखतपुर का रहने वाला बताया एवं पूछताछ में पता चला कि आरोपी अपने आप को पुलिस कर्मचारी बताकर पहले एक शिक्षिका को प्रेम जाल में फंसाकर धोखे से उसके साथ विवाह किया और उसके पैसे से मंहगी कार खरीदकर पुलिस का रौब दिखाते हुए घुमता था और उसे अपने विश्वास में लेकर कोरबा में एक मकान भी बनवा रहा था। आरोपी द्वारा इसी दौरान एक अन्य बैंक कर्मी महिला को भी अपने को पुलिस कर्मी होना बताकर प्रेम जाल में फंसाया और उससे भी आर्य समाज में प्रेम विवाह कर लिया तथा दोनो महिलाओं के साथ अलग-अलग रहता था। दोनो महिलाओं की संपत्ति पर ऐश कर रहा था।

Search

Archives