Home » सर्वमंगला-कनबेरी मार्ग में हादसा : तेज रफ्तार पिकअप ने स्कूटी सवार सरपंच को मारी ठोकर
छत्तीसगढ़

सर्वमंगला-कनबेरी मार्ग में हादसा : तेज रफ्तार पिकअप ने स्कूटी सवार सरपंच को मारी ठोकर

कोरबा। सर्वमंगला- कनबेरी मार्ग पर शुक्रवार की दोपहर लगभग 12 बजे स्कूटी सवार ग्राम खेरभवना निवासी सरपंच शिवचरण को अज्ञात पिकअप चालक ने ठोकर मार दी। ठोकर मारने के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। सरपंच शिचरण को गंभीर हालत में लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका इलाज जारी है। हादसा ग्राम सोनपुरी नहर पुल के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि रफ्तार की वजह से हादसा हुआ है। विगत बुधवार की रात भी हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है।

Search

Archives