Home » आंगनबाड़ी में हादसा: मधुमक्खियों के हमले से पांच साल के मासूम की मौत, एक गंभीर
छत्तीसगढ़

आंगनबाड़ी में हादसा: मधुमक्खियों के हमले से पांच साल के मासूम की मौत, एक गंभीर

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही। मधुमक्खियों के हमले से पांच साल के एक मासूम की मौत की खबर सामने आई है। मामला गौरेला के दौजरा गांव के ऊपरपारा स्थित आंगनबाड़ी का है।

मिली जानकारी के अनुसार आंगनबाड़ी में मघुमक्खी का एक बड़ा छत्ता मौजूद है। 9 अगस्त को बच्चे दोपहर के समय खेल रहे थे। इसी दौरान मधुमक्खियों ने बच्चों पर हमला कर दिया। कई बच्चों ने भागकर अपनी जान बचाई, वहीं मासूम ऋषभ और लक्ष्य भाग नहीं सके। मधुमक्खियों के डंक से ये दोनों मासूम बुरी तरह से घायल हो गए। चींख-पुकार सुनकर लोगों को घटना की जानकारी हुई। परिजन भागते हुए मौके पर पहुंचे। बच्चे को उठाकर भाग रही महिला पर भी मधुमक्खियों ने हमला किया। जैसे-तैसे दोनों मासूम को अस्पताल पहुंचाया गया। यहां ईलाज के दौरान ऋषभ की मौत हो गई, वहीं लक्ष्य का ईलाज जारी है।

बड़ी लापरवाही आई सामने
आंगनबाड़ी में बड़ी लापरवाही सामने आई है। बताया जा रहा है कि आंगनबाड़ी भवन में मधुमक्खियों ने काफी समय से छत्ता बना रखा था। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका प्रतिदिन आना-जाना कर रहे थे, लेकिन वे छत्ते को नजरंदाज करते रहे। इस दौरान मधुमक्खियां विचलित हो गई और बड़ी घटना घट गई। समय रहते अगर इस ओर ध्यान दे दिया जाता तो यह घटना नहीं होती। यहां आंगनबाड़ी प्रबंधन की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है।

Search

Archives