Home » ऊर्जानगरी में एसीबी की धमक, आबकारी सहायक आयुक्त के घर मारा छापा, विभाग में मचा हड़कंप
छत्तीसगढ़

ऊर्जानगरी में एसीबी की धमक, आबकारी सहायक आयुक्त के घर मारा छापा, विभाग में मचा हड़कंप

कोरबा। छत्तीसगढ़ की बहुचर्चित शराब घोटाले में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने आज अलसुबह जिला आबकारी अधिकारी सैराभ बक्शी के सरकारी आवास में छापा मारा। एन्टी करप्शन ब्यूरो ने आबकारी विभाग में ताबड़तोड़ छापामार कार्यवाही प्रदेशभर में कर रही है। एसीबी की अचानक छापेमारी से विभाग में हड़कंप मच गया है।

बता दें कि पूर्ववर्ती सरकार में हुए शराब घोटाले में ताबड़तोड़ छापेमारी चल रही है। एक दिन पहले ही एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीम ने प्रदेश के पूर्व सचिव विवेक ढांढ, एएसआई अनिल टूटेजा, निरंजन दास, महापौर एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर के मकान सहित शराब कारोबार से जुड़े व्यापारियों और आबकारी विभाग में अधिकारियों के 13 ठिकने पर छापेमारी की थी।

एन्टी करप्शन की टीम आज सुबह-सुबह कोरबा आबकारी अधिकारी सौरभ बक्शी के घर पहुंच गई। सूत्रों की माने तो कोरबा में पदस्थ सौरभ बक्शी ने शराब घोटाले में बड़ा किरदार निभाया है। बहरहाल एसीबी की जिले में एंट्री के बाद सरकारी अधिकारी सकते में है।

Search

Archives