बिलासपुर। जिले के कोटा थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया। बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार बंधवापारा निवासी रूकमनदास मानिकपुरी अपने ससुराल ग्राम लमकेना शादी कार्यक्रम में अपने परिवार सहित गया हुआ था। उसके साथ उसका बेटा पोखराजनदास मानिकपुरी भी गुरूवार को अपने नानी गांव आया हुआ था। शुक्रवार को दोपहर वह ग्राम लमकेना से अपने बाइक सीजी 13 एसए 5417 से अपने घर बंधवापारा सरकंडा बिलासपुर के लिए निकला था। ग्राम गोबरीपाठ के आगे कोटा लोरमी मुख्य मार्ग मे ंअज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को ठोकर मार दी। पोखराजनदास मानिकपुरी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंची। अज्ञात वाहन का पता नहीं चल सका है। मामले की रिपोर्ट कोटा थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।