Home » तालाब में डूबने से एक युवक की मौत
कोरबा छत्तीसगढ़

तालाब में डूबने से एक युवक की मौत

कोरबा. सिविल लाईन थानांतर्गत पुराना काशीनगर स्थित तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। सिविल लाईन थानांतर्गत पुराना काशीनगर में मंगलवार की सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब क्षेत्र के तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम रामरतन यादव है,जो एक कुशल तैराक है और बाढ़ आपदा में कई बार प्रशासन को अपनी सेवाएं दे चुका है। बताया जा रहा है,कि बीती रात वह अपने साथियों के साथ तालाब के पास बैठा हुआ था इसी दौरान वह पानी में तैरने के लिए उतरा लेकिन वापस नहीं लौटा। सुबह दमकल विभाग का रेस्क्यु दल मौके पर पहुंचा और बोट में रामरतन की तलाश शुरु की गई। घंटो मशक्कत के बाद उसकी लाश को बाहर निकाला जा सका।

 

Search

Archives