Home » तहसीलदार समेत 4 की मौत मामले में आया नया मोड़, फोरेंसिक रिपोर्ट में सामने आई ये बात
छत्तीसगढ़

तहसीलदार समेत 4 की मौत मामले में आया नया मोड़, फोरेंसिक रिपोर्ट में सामने आई ये बात

कांकेर। दिसंबर 2022 की रात नेशनल हाईवे पर सिंगारभाट के पास चलते-चलते एक कार गायब हो गई थी। घटना के दो दिन बाद 12 दिसंबर को हाईवे के किनारे स्थित एक बिना मुंडेर वाली कुएं में मिली थी। डूबने से तहसीलदार समेत 4 लोगों की मौत हो गई थी। मामले में नया मोड़ आ गया है। पहले तो मामले में गाड़ी का टायर फटने से घटना घटित होने के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन फोरेंसिक रिपोर्ट कुछ और ही बयां कर रहा है।
मामले में जांच कर रही पुलिस को फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की रिपोर्ट मिली है जिसमें चौंकाने वाला मामला सामने आया है। रिपोर्ट के अनुसार कार का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त है। पड़ताल करने पर पता चला कि कार को किसी अन्य गाड़ी ने पीछे से टक्कर मारी। कार का पिछला हिस्सा चपटा हो गया और उसकी डिक्की भी खुल गई। टक्कर के बाद कार कुएं में समा गई और डूबने से चार लोगों की मौत हो गई। टीआई शरद दुबे के मुताबिक फोरेसिंक रिपोर्ट के बाद अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है, आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस द्वारा एक बार फिर से सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाएंगे । पहले भी फुटेज खंगाले गए थे लेकिन पीछे चलने वाली गाड़ियों की जांच नहीं की गई थी, अब फिर से जांच की जाएगी।

Search

Archives