अंबिकापुर। सरगुजा जिले में शनिवार देर शाम गांधीनगर थाना क्षेत्र स्थित बाल संप्रेषण गृह से 6 अपचारी बालक फरार हो गए। इन बालकों ने संप्रेषण गृह के गार्ड की आंखों में मिर्ची पाउडर झोंक कर मुख्य गेट से भागने की योजना को अंजाम दिया।
घटना शनिवार देर शाम की है, जब बाल संप्रेषण गृह में भोजन का समय था। इसी दौरान बालकों ने एक गार्ड की आंखों में मिर्च पाउडर झोंक दिया और मुख्य गेट से फरार हो गए। फरार हुए बालकों में एक अंबिकापुर, एक जांजगीर-चांपा और चार सूरजपुर जिले के निवासी हैं। ये सभी चोरी और अन्य आपराधिक मामलों में बाल संप्रेषण गृह में निरुद्ध थे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। पुलिस की टीमें संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही हैं, लेकिन अभी तक फरार बालकों का कोई सुराग नहीं लग पाया है।
सुरक्षा में बड़ी लापरवाही- इस घटना ने बाल संप्रेषण गृह की सुरक्षा व्यवस्था और कर्मचारियों की सतर्कता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। मिर्ची पाउडर जैसी चीज का बालकों के पास पहुंचना और मुख्य गेट से भाग निकलना सुरक्षा में बड़ी चूक को दर्शाता है। गांधीनगर थाना प्रभारी ने घटना की पुष्टि की है और जल्द ही सभी बालकों को पकड़ने की बात कही है।
तलाशी अभियान हुई तेज- पुलिस ने फरार बालकों की तलाश के लिए अभियान तेज कर दिया है। संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है और आसपास के जिलों को भी अलर्ट किया गया है।अंबिकापुर बाल संप्रेषण गृह से 6 अपचारी बालकों का इस तरह फरार होना न केवल सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाता है, बल्कि जिम्मेदार कर्मचारियों की लापरवाही को भी उजागर करता है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और फरार बालकों की तलाश जारी है।