दुर्ग। छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर में ईडी ने एक बड़ी छापेमारी की है। एक घर में दीवान के अंदर 5 करोड़ कैश बरामद किया गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह छापेमारी एक पार्षद के पूर्व ड्राइवर के घर पर की गई है। जिसका मकान हाउसिंग बोर्ड ब्लॉक नंबर 15 क्वार्टर नंबर 17 है। ड्राइवर का नाम असीम उर्फ बप्पा दास बताया जा रहा है। ईडी की टीम जब घर पर पहुंची तो कोई नहीं था। टीम ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया और तलाशी ली। तलाशी के दौरान दीवान के अंदर 5 करोड़ कैश बरामद हुआ। गौरतलब है कि ड्राइवर असीम ऑनलाइन सट्टा कारोबार से जुड़ा हुआ है, जो ऑनलाइन एप् की आईडी संचालित करता है।