Home » आरक्षक की पत्नी और बेटी की हत्या करने वाला मुख्य आरोपी सहित 5 गिरफ्तार
छत्तीसगढ़

आरक्षक की पत्नी और बेटी की हत्या करने वाला मुख्य आरोपी सहित 5 गिरफ्तार

सूरजपुर। सूरजपुर जिले में प्रधान आरक्षक तालिब शेख की पत्नी और बेटी के दोहरे हत्याकांड के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। इस सनसनीखेज मामले में कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें मुख्य आरोपी आदतन अपराधी कुलदीप साहू और एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष सीके चौधरी भी शामिल हैं। इन पांचों ने मिलकर इस भयावह हत्या की योजना बनाई और उसे अंजाम दिया। मामले का खुलासा सरगुजा आईजी अंकित गर्ग ने किया है।

बता दें कि रविवार को सूरजपुर के चौपाटी इलाके में प्रधान आरक्षक तालिब शेख के साथ आदतन अपराधी कुलदीप साहू की बहस हुई। कुलदीप ने कहा, “तुम्हारी पुलिस ने मेरा जीना हराम कर रखा है।” जवाब में आरक्षक तालिब ने कहा कि वह केवल एक आरक्षक हैं और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के अनुसार ही काम करते हैं। इस बहस के बाद कुलदीप ने गुस्से में आकर होटल में रखी कढ़ाई से खौलता तेल उठाया और आरक्षक पर फेंक दिया, जिससे वह बुरी तरह जल गया। घायल आरक्षक को तत्काल इलाज के लिए अंबिकापुर रेफर किया गया।

तेल से जलाने की घटना के बाद कुलदीप के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई। कुलदीप ने भागते समय सूरजपुर के महगंवा इलाके में स्थित प्रधान आरक्षक तालिब शेख के किराए के मकान में घुसकर उनकी पत्नी और बेटी की हत्या कर दी। इस दौरान तालिब शेख की पत्नी ने अपने पति को फोन करने की कोशिश की, लेकिन संपर्क नहीं हो सका। जब तालिब घर पहुंचे, तो उन्होंने वहां खून फैला हुआ देखा और पत्नी व बेटी को गायब पाया। घर के बाहर चाकू मिला, जिससे अंदेशा हुआ कि कोई घटना हो चुकी है।

पुलिस द्वारा की गई गहन खोजबीन के बाद तालिब शेख की पत्नी और बेटी के शव शहर से 5 किलोमीटर दूर मिले। हत्या की क्रूरता और आरोपियों के संगठित प्रयास ने इलाके में सनसनी फैला दी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी कुलदीप साहू समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

 

Search

Archives