Home » महिला के मौत के 4 दिन बाद पति की मौत, 7 वर्षीय बच्ची हुई अनाथ
छत्तीसगढ़ रायपुर

महिला के मौत के 4 दिन बाद पति की मौत, 7 वर्षीय बच्ची हुई अनाथ

अंबिकापुर. सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासी एक महिला की मौत 4 दिन पूर्व बीमारी से हो गई थी। इस घटना से परिवार में शोक माहौल था। इसी बीच गुरुवार की शाम घर की बाड़ी में बिजली का तार जोड़ते समय उसका पति तरंगित तार की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। इस घटना का सबसे दुखद पहलू यह है कि मां के बाद पिता की मौत से उनकी 7 वर्षीय बेटी अनाथ हो गई। उसने ही पिता की मौत की सूचना पूर्व सरपंच व अन्य ग्रामीणों को दी। मासूम पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।

लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चांदो निवासी सुधन राम मझवार पिता स्व. अंधा मझवार की पत्नी काफी दिनों से बीमार चल रही थी। 4 दिन पूर्व उसकी मौत हो गई थी। इससे घर में शोक का माहौल चल रहा था। वह अपनी 7 वर्षीय बेटी के साथ रह रहा था। इसी बीच गुरुवार की शाम वह घर की बाड़ी में बिजली का तार जोड़ रहा था। जिस तार से वह कनेक्शन कर रहा था उसमें करंट प्रवाहित हो रहा था। इसी दौरान अचानक तरंगित तार टूटकर जमीन पर गिरा और वह उसकी चपेट में आ गया। हादसे में मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक की 7 वर्षीय बेटी देवमुनिया ने घटना की जानकारी गांव के पूर्व सरपंच सहित अन्य लोगों को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की।

Search

Archives