Home » कर्रेगुट्टा में 21 दिनों तक चली मुठभेड़ में हथियारों का जखीरा बरामद, 31 इनामी नक्सली ढेर
छत्तीसगढ़

कर्रेगुट्टा में 21 दिनों तक चली मुठभेड़ में हथियारों का जखीरा बरामद, 31 इनामी नक्सली ढेर

बीजापुर से सटी तेलंगाना सीमा पर 21 दिनों तक चले अब तक के सबसे बड़े नक्सल विरोधी अभियान की सफलता को लेकर आज सीआरपीएफ के डीजी जीपी सिंह और छत्तीसगढ़ के डीजीपी अरुण देव गौतम ने बीजापुर पहुंचकर साझा प्रेस वार्ता की। अधिकारियों ने बताया कि इस अभूतपूर्व ऑपरेशन में अब तक 31 हार्डकोर नक्सली मारे गए हैं, जिन पर कुल 1.72 करोड़ रुपये का इनाम घोषित था। 21 दिनों तक चली मुठभेड़ में हथियारों का जखीरा बरामद हुआ है।

तेलंगाना बॉर्डर पर कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों पर 21 दिनों तक सबसे बड़ा एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाया गया। इस ऑपरेशन में अब तक 31 नक्सली मारे गए हैं। इनमें 17 महिला नक्सली और 14 पुरूष नक्सली शामिल हैं। इस ऑपरेशन में 18 जवान घायल हुए हैं। 21 दिनों के ऑपरेशन में नक्सलियों से 21 बार मुठभेड़ हुई, जिसके बाद जवानों के साहस से नक्सली संगठन बैकफुट पर आ गया है। सभी नक्सलियों की डेडबॉडी रिकवर कर ली गई है। अब ऑपरेशन खत्म कर सारे जवान लौट आए हैं।

वहीं कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर फोर्स को मिली सफलता पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हर्ष जताया है। उन्होंने कहा कि जिस पहाड़ पर कभी लाल आतंक का राज था, वहाँ आज शान से तिरंगा लहरा रहा है। कुर्रगुट्टालू पहाड़ पीएलजीए बटालियन 1, DKSZC, TSC & CRC जैसी बड़ी नक्सल संस्थाओं का Unified Headquarter था, जहाँ नक्सल ट्रेनिंग के साथ-साथ रणनीति और हथियार भी बनाए जाते थे।

इस ऑपरेशन में सुरक्षा बलों में एक भी casualty नहीं हुई। खराब मौसम और दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र में भी अपनी बहादुरी और शौर्य से नक्सलियों का सामना करने वाले हमारे CRPF, STF और DRG के जवानों को बधाई देता हूँ। पूरे देश को आप पर गर्व है। प्रधानमंत्री श्री  @narendramodi के नेतृत्व में हम नक्सलवाद को जड़ से मिटाने के लिए संकल्पित हैं। मैं देशवासियों को पुनः विश्वास दिलाता हूँ कि 31 मार्च 2026 तक भारत का नक्सलमुक्त होना तय है।

Search

Archives