Home » कांग्रेस नेता के बेटे की शादी में 2 लाख रूपए से भरा बैग पार, 2 आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद
छत्तीसगढ़

कांग्रेस नेता के बेटे की शादी में 2 लाख रूपए से भरा बैग पार, 2 आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद

अंबिकापुर। सरगुजा जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजीव अग्रवाल के बेटे की शादी में 2 लाख रूपए से भरा बैग पार हो गया। 2 आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। शादी समारोह में वीआईपी आने को लेकर महामंत्री अ्रग्रवाल ने पुलिस से सुरक्षा मांगी थी, लेकिन उन्हें नहीं मिली।मिली जानकारी के अनुसार केदारपुर निवासी राजीव अग्रवाल के पुत्र रामकृष्ण गोयल की शादी 5 मई को पर्पल आर्चिड होटल में थी। परिवार के सभी लोग समारोह में शामिल हुए। हाल में एक कुर्सी पर काले रंग का बैग रखा गया था। जिसमें गिफ्ट में मिले 2 लाख रूपए रखे हुए थे। सभी अपने कार्य में व्यस्त थे। इसी बीच कुर्सी में रखा बैग पार हो गया। कांग्रेस नेता ने इसकी शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने होटल का सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो 2 संदिग्ध बैग चोरी कर भागते दिखे। शादी समारोह में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए थे।

Search

Archives