कोरबा। जिले के कटघोरा वनमंडल के केंदई रेंज के कोरबी सर्किल में विचरण कर रहे 11 हाथी अब रेंज की सीमा को पार कर पसान रेंज के सेमरहा पहुंच गए हैं। हाथियों को आज सुबह यहां के जंगल में घूमते हुए ग्रामीणों ने देखा और इसकी सूचना वन विभाग को दी, जिस पर विभाग का अमला सतर्कता बरतते हुए हाथियों की निगरानी में जुट गया है।
हाथियों ने तत्काल क्षेत्र में कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है फिर भी इसकी संभावना बनी हुई है। इसे देखते हुए वन विभाग ग्रामीणों को सतर्क करने के अभियान में जुट गया है। ग्रामीणों से कहा जा रहा है कि क्षेत्र में 11 हाथियों की दस्तक हो गई है और वे लगातार मंडरा रहे हैं इससे खतरा हो सकता है। अतः तेंदूपत्ता अथवा अन्य वनोपज संग्रहण के लिए जंगल की ओर न जाएं। वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक 11 हाथियों के अलावा 33 हाथी कटघोरा वनमंडल के जंगलों में घूम रहे हैं, जिनमें से 11 हाथी केंदई रेंज के कापानवापारा सर्किल तथा 24 हाथी जटगा रेंज में सक्रिय हैं।