Home » मार्निंग वाक के लिए निकली चार युवतियों को तेज रफ्तार कार ने रौंदा, एक की मौत
छत्तीसगढ़

मार्निंग वाक के लिए निकली चार युवतियों को तेज रफ्तार कार ने रौंदा, एक की मौत

रायपुर। तेलीबांधा थाने से बमुश्किल तीन सौ मीटर पर एक्सप्रेस वे ब्रिज के नीचे सुबह हिट एंड रन का मामला सामने आया है। तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने 4 युवतियों को रौंदा दिया है। यह घटना सुबह 5 से 6 बजे के बीच की बताई गई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घायल चारों युवतियां रोज की तरह सबेरे मार्निंग वाक के लिए निकली थी। रोड पार करने सड़क किनारे खड़ी थी। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही कार ने चारों को अपनी चपेट में ले लिया। कार में एक युवक और युवती थे। जो संभ्रात धनाढ्य परिवार के बताए जा रहे हैं।घटना के वक्त शायद नशे में होने की बात सामने आई है। मृतिका युवती का नाम प्रिया साहू (30) है। वह मूलतः दयालपुर बेमेतरा निवासी है और गली नंबर पांच तेलीबांधा में किराए से रहती थी और निजी फर्म में काम करती थी। घायलों की जानकारी नहीं मिल पाई है। घटना के समय गुजर रहे युवक सागर गुल्हानी ने सभी को अस्पताल पहुंचाया। तेलीबांधा पुलिस मौके पर पहुंच पड़ताल कर रही है। यह घटना मारूति शोरूम और बुलेट शो रूम के पास हुई।

इनके बीच यहां एक ट्रक खड़े होने की वजह से वहां लगे कैमरे का फुटेज नहीं मिला है, लेकिन पुलिस रास्ते के अन्य सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के जरिए सभी की पड़ताल कर रही है।

Search

Archives