बिलासपुर। पैसे डबल करने का झांसा देकर एक महिला ने लोगों से लाखों रुपये ठग लिये। पुलिस ने महिला आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी महिला ने शेयर मार्केट में रुपये लगाने का झांसा लोगों को दिया था। मामला पचपेड़ी थाना क्षेत्र का है।
पचपेड़ी धूर्वाकारी में रहने वाली राधिका ने 15 से 20 लोगों के समूह को निशाना बनाया, इसमें महिला-पुरुष शामिल हैं। उसने उनसे शेयर मार्केट में रुपये लगाकर पैसे डबल करने का झांसा दिया। राधिका ने समूह के लोगों को साल भर में रकम दोगुना करने का झांसा दिया। राधिका की बातों में आकर लोगों ने पैसे लगा दिये। करीब 84 लाख रुपए किस्तों मे नगद व ऑनलाइन दे दिए।
एक साल बीत जाने के बाद महिलाओं को रकम वापस नहीं मिली, तो उन्होंने राधिका से इसके बार में पूछा । वह टालमटोल करने लगी और कुछ दिन इंतजार करने की बात कही। इसके बाद भी जब लोगों को पैसे नहीं मिले तो उन्हें ठगी का अहसास हुआ। पीड़ितों ने पचपेड़ी थाना पहुंचकर राधिका भारद्वाज के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।