Home » गमछा से गला दबाकर नर्सिंग छात्र की हत्या, नाबालिग सहित दो गिरफ्तार
बिलासपुर

गमछा से गला दबाकर नर्सिंग छात्र की हत्या, नाबालिग सहित दो गिरफ्तार

बिलासपुर। एक साल पहले पांच वर्षीय मानस की लाश फांसी पर लटकती मिली थी। इस मौत का बदला लेने के लिए मासूम के पिता ने नर्सिंग छात्र की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए गांव से 8 किलोमीटर दूर शव को सड़क किनारे फेंक दिया। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार सीपत क्षेत्र के ग्राम निपनिया में निवासरत अमित सूर्यवंशी 20 वर्ष की लाश मंगलवार की सुबह सेंदरी के पास बरामद हुई थी। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजवाया था। वहीं गांव में पूछताछ की जा रही थी। इस दौरान पुलिस को यह पता चला कि एक साल पहले गांव में रहने वाले राजकुमार सूर्यवंशी उर्फ पिन्टू के बेटे मानस की मौत फांसी लगने से हुई थी और अमित ने उसे फांसी पर लटकते देखा था। इसके बाद पुलिस ने राजकुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। पहले तो पुलिस को गुमराह करता रहा लेकिन कड़ी पूछताछ में बताया कि सोमवार की शाम अमित अपने नाबालिग दोस्त के साथ गांव में तालाब के किनारे बैठा हुआ था। राजकुमार को जब इस बात की जानकारी हुई तो वह दोनों को लेकर सेमरताल गया। वहां तीनों ने पहले शराब का सेवन किया। इसके बाद तीनों गांव से लगे मरघट के करीब पहुंच गए। यहां राजकुमार अपने बेटे की मौत को लेकर विवाद करने लगा। उसका विरोध करने पर उसने अमित के गमछे से ही उसका गला घोंट दिया। घटना को अंजाम देने के बाद शव को नाबालिग के साथ मिलकर सेंदरी मुख्य मार्ग में फेंक देने की बात स्वीकारी। पुलिस ने नाबालिग समेत दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

0 खेलते समय कस गई थी रस्सी
बताया जा रहा है कि एक साल पूर्व राजकुमार का परिवार पास में हो रहे एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए हुए थे। मासूम का शव मिलने के बाद परिजनों ने मारकर फंदे पर लटका देने की आशंका व्यक्त की थी। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आत्महत्या की बात सामने आई थी। आसपास के लोगों ने भी उसे बांस में टंगी रस्सी से खेलते हुए देखा था। इस दौरान अमित भी था। राजकुमार को शक था कि अमित ने बच्चे को रस्सी में फंसे देखने के बाद भी वह उसे नहीं बचाया था, जिसका बदला राजकुमार ने अमित की हत्या कर लिया।

Search

Archives