बिलासपुर। धारदार चाकू से हमला कर युवक को मौत के घाट उतारने वाले दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सरकंडा क्षेत्र में दो जनवरी को एक युवक की धारदार चाकू से हमला कर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद से आरोपी फरार थे।
इसकी सुचना मृतक के भाई ने थाने मे दी । इस पर पुलिस एसीसीयू बिलासपुर, एफ एस एल और पुलिस डॉग स्कॉड के साथ टीम तैयार कर अज्ञात आरोपी के संबंध में जानकारी व पता तलाश किया जा रहा था। इस बीच मुखबीर से सूचना मिली कि रात में मृतक और कमलेश देवांगन के बीच विवाद हुआ था, सूचना पर कमलेश देवांगन का पता तलाश किया गया जो फरार था। इसी दौरान आरोपी को अशोक नगर अटल आवास में घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।
पुलिस पूछताछ पर कमलेश देवांगन ने बताया कि मृतक खगेन्द्र सिंह घटना के पहले इससे गाली गलौज करते रहता था जिससे वह रंजिश रखता था और सही मौके की तलाश में था । नए साल में उसे अकेले पाकर अपने पास रखे चाकू से वार कर हत्या कर दिया साथ ही चाकू व पहने हुये कपड़े, जैकेट को अपने भाई शनि देवांगन के साथ मिलकर छिपा दिया। सरकंडा पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर घटना में इस्तेमाल चाकू व कपड़े को बरामद किया है और आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।