Home » सरकंडा क्षेत्र के बहतराई-बिजौर में दर्दनाक हादसाः अवैध मुरुम खदान में डूबकर दो बच्चों की मौत
छत्तीसगढ़ बिलासपुर

सरकंडा क्षेत्र के बहतराई-बिजौर में दर्दनाक हादसाः अवैध मुरुम खदान में डूबकर दो बच्चों की मौत

बिलासपुर। सरकंडा क्षेत्र के बहतराई-बिजौर के बीच अवैध मुरुम खदान में डूबकर टिकरापारा और लिंगियाडीह में रहने वाले दो बच्चों की मौत हो गई। दोनों बच्चों के शव निकालकर स्वजन ने सिम्स पहुंचाया है। साथ ही घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। इस पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर चीरघर में रखवा दिया है। सोमवार को स्वजन से पूछताछ कर घटना की जानकारी ली जाएगी।

बहतराई-बिजौर के बीच मुरुम खदान में दो बच्चों के डूबने की सूचना मिली थी। दरअसल रविवार की शाम टिकरापारा में रहने वाले रवि अहिरवार का 12 वर्षीय पुत्र अभिषेक रिश्तेदार के घर लिंगियाडीह आया था। यहां से वह दिलीप अहिरवार के पुत्र ईशान (12) के साथ घूमने के लिए निकला। इसके बाद स्वजन को पता चला कि दोनों बालक बहतराई और बिजौर के बीच मुरुम खदान में डूब गए हैं।
इस पर स्वजन आनन-फानन में मुरूम खदान पहुंचे। उन्होंने गहरे पानी से दोनों बच्चों को बाहर निकाला। दोनों बच्चों को स्वजन सिम्स लेकर गए। अस्पताल में जांच के बाद चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर शव चीरघर भेज दिया। घटना की सूचना पर सरकंडा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सोमवार की सुबह शव का पीएम कराया जाएगा। साथ ही स्वजन से पूछताछ कर घटना की जानकारी ली जाएगी।

Search

Archives