Home » तलवार लहराकर लोगों को डराने व धमकाने वाला बदमाश गिरफ्तार
बिलासपुर

तलवार लहराकर लोगों को डराने व धमकाने वाला बदमाश गिरफ्तार

बिलासपुर। शराब के नशे में धुत हाथ में तलवार लेकर आम लोगों को डराने व धमकाने वाले बदमाश को थाना सकरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से तलवार को जप्त किया है, वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

दरअसल पुलिस को ग्रामीणों से सूचना मिली थी कि ग्राम पदसदा निवासी शुभम यादव द्वारा शराब पीकर नशे की हालत में मोहल्ले तथा ग्रामवासियों के साथ गाली-गलौज कर रहा है। मना करने पर महिलाओं पर पत्थर फेंक रहा है। युवक मारपीट पर उतारू हो गया है, वह घर से तलवार लेकर बाहर निकल आया है और लोगों को डरा धमका रहा है। सूचना पर सकरी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। आरोपी शुभम यादव को धारदार हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपी शुभम यादव 22 साल निवासी पदसदा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

Search

Archives