Home » गुगल पर कस्टमर केयर का नंबर सर्च करना पड़ा भारी, बिना ओटीपी खाते से पार हुए 70 हजार
छत्तीसगढ़ बिलासपुर

गुगल पर कस्टमर केयर का नंबर सर्च करना पड़ा भारी, बिना ओटीपी खाते से पार हुए 70 हजार

बिलासपुर। साइबर क्राइम के बढ़ते ग्राफ की वजह से लगातार शिक्षित वर्ग भी शातिर ठगों शिकार होकर जमा पूंजी से हाथ धो रहे हैं। ऐसा ही ताजा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र में सामने आया है। जिला न्यायालय में कार्यरत स्टेनोग्राफर के साथ 70 हजार की ऑनलाइन ठगी हुई है।

मामले की लिखित शिकायत हेमू नगर निवासी निशांत फातिमा हसन ने साइबर थाने के साथ-साथ सिविल लाइन पुलिस में दर्ज कराई है, जहां उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मीशो एप्स से उन्होंने ऑनलाइन शॉपिंग किया था, जिसकी डिलीवरी 7 अक्टूबर को उन्हें प्राप्त हुई। उक्त प्रोडक्ट पसंद नहीं आने पर उन्होंने 8 अक्टूबर को उक्त पार्सल को रिटर्न कर दिया, लेकिन रिटर्न होने के काफी समय बाद भी उनके द्वारा अदा की गई राशि रिफंड नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने ऑनलाइन गूगल से मीशो एप का कस्टमर केयर नंबर सर्च कर उसे कॉल किया। नंबर बिजी बता रहा था। उसके बाद मिशु कस्टमर केयर नंबर 7029334058 से कॉल कर किसी व्यक्ति द्वारा प्रार्थिया से बात की गई। जिसने रिफंड का आश्वासन दिया। प्रार्थिया को अपने मोबाईल पर कस्टमर एप डाउनलोड करने के लिए कहा गया। जो प्रार्थिया के मोबाइल पर डाउनलोड हो गया। इसके बाद 11 अक्टूबर को लगातार प्रार्थिया के नंबर पर अननोन कॉल आने लगा। जिसे उन्होंने इग्नोर कर दिया। कॉल के कुछ समय बाद ही उन्हें पता चला कि उनके खाते से दो किस्तों में 70 हजार रूपए आहरित हो गए हैं। इसके बाद उन्होंने तत्काल ऑनलाइन इसकी शिकायत साइबर पुलिस से की। इसके बाद घटना की जानकारी सिविल लाइन पुलिस को दी। जहां मामले में साइबर पुलिस के साथ-साथ सिविल लाइन पुलिस ने भी मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

Search

Archives