Home » शादी का झांसा देकर 5 साल तक करता रहा युवती का दैहिक शोषण, शिकायत के बाद हुआ गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ बिलासपुर

शादी का झांसा देकर 5 साल तक करता रहा युवती का दैहिक शोषण, शिकायत के बाद हुआ गिरफ्तार

बिलासपुर। जिले के सीपत थाना क्षेत्र में एक युवक ने पहले युवती से जान पहचान बढ़ाई। मोबाईल पर बात करते समय युवती को शादी का झांसा दिया। युवती उसकी बातों में आ गई। इसका फायदा उठाते हुए युवक 5 साल तक युवती का दैहिक शोषण करता रहा। युवती ने जब शादी का दबाव बनाया तो युवक मुकर गया। युवती ने इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2019 में युवती बिलासपुर मंगला चौक के पास नर्सिंग सीखने के लिए फार्म भरने गई हुई थी। इसी दौरान ग्राम बिटकुला निवासी शशीकांत पाटनवार पिता त्रिलोकीनाथ पाटनवार 20 वर्ष से उसकी जान पहचान हुई। इसके बाद दोनों एक दूसरे से मोबाईल पर बातचीत करने लगे। इसी दौरान आरोपी युवक ने युवती को शादी का झांसा दिया। इसके बाद लगातार वर्ष 2022 तक अलग-अलग स्थानों पर किसी न किसी बहाने युवती को बुलाकर उसका शारीरिक शोषण करता रहा। युवती को जब एहसास हुआ तो उसने अपने साथ हुई घटना की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने आरोपी को बिलासपुर से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक हरीशचंद्र टांडेकर, सहायक उपनिरीक्षक शिव सिंह बक्साल, आरक्षक चंद्रप्रकाश भारद्वाज, आरक्षक प्रदीप सोनी ने विशेष भूमिका निभाई।

Search

Archives