बिलासपुर। कोटा थाना क्षेत्र स्थित ग्राम घोंघाडीह निवासी राकेश कुमार केंवट राजमिस्त्री का काम करता है। पत्नी निर्मला केंवट 30 वर्ष भी पति के साथ मजदूरी करती है। विगत देर शाम दोनों बिलासपुर से मजदूरी कर बाइक से गांव लौट रहे थे। दोनों एफएम कॉलोनी रोड लोखंडी के पास पहुंचे थे कि सामने से आ रही हाइवा क्रमांक सीजी 10 डब्लू 9477 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। बाइक में पीछे बैठी निर्मला नीचे सड़क पर गिर गई। उसके गिरते ही हाइवा उसे कुचलते हुए आगे निकल गई। निर्मला का सिर चक्के में आ गया। आनन फानन में निर्मला को सिम्स अस्पताल ले जाया गया, जहां परीक्षण उपरांत चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही सकरी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
