बिलासपुर। कोटा थाना क्षेत्र में पुलिस ने रेत माफिया के पर बड़ी कार्रवाई की है। अभियान चलाकर अवैध रूप से अरपा नदी से रेत परिवहन करते करीब 22 ट्रैक्टर और दो हाईवा गाड़ी को जब्त किया है। इसके साथ ही पुलिस दस्तावेजों की जांच करने बाद कार्रवाई के लिए माइनिंग विभाग को सौंपेगी।
दरअसल कोटा थाना प्रभारी आईपीएस सुमित कुमार, एसआई राज सिंह स्टाफ के साथ पिछले 10 दिनों से शाम 6 से रात 11 बजे तक कोटा क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चला रहे हैं।
रविवार को भी कोटा क्षेत्र के अरपा नदी से रेत परिवहन करने वाले वाहनों को रोककर दस्तावेजों की जांच की गई। दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर गाड़ियों को थाने में खड़ा कर दिया गया है। पिछले 10 दिन में अवैध रूप से रेत परिवहन करने वाले 22 ट्रैक्टर और दो हाईवा वाहन को जब्त किया गया है। वाहन मालिकों से गाड़ियों की दस्तावेज की मांग कर जांच की जा रही है।