बिलासपुर। जवाहर नवोदय विद्यालय में आई फ्लू का संक्रमण फैल गया है। स्वास्थ्य विभाग स्कूल में कैंप लगाकर बच्चों का इलाज कर रहा है। करीब 100 विद्यार्थी इसकी चपेट में आए हैं। वहीं स्कूली बच्चों को अलर्ट भी जारी किया गया है। मामला मस्तूरी के मल्हार स्थित नवोदय विद्यालय का है।
बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से स्कूली बच्चों की आंखों में दर्द हो रहा था और लगातार पानी निकल रहा था। तीन दिन के भीतर एक-एक कर स्कूल के अधिकतर बच्चों को इस तरह की शिकायतें होने लगी। स्कूल प्रबंधन ने इसकी जानकारी मस्तूरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों को दी। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि मौसम के कारण वायरस, बैक्टीरिया, फंगस का संक्रमण बढ़ा है। सावधानी बरतने की जरूरत है।
लगाया गया कैंप
स्कूल में हेल्थ कैंप लगाकर बच्चों का ईलाज किया गया। इसके साथ ही सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जब स्कूली बच्चों के आंखों की जांच की तो पता चला कि बैक्टीरिया, वायरस, फंगस की संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इसे लेकर स्कूल के प्राचार्य से चर्चा की तो पता चला कि बड़ी संख्या में बच्चों में संक्रमण फैल गया है, जिसके बाद से कैंप लगाकर बच्चों को दवाइयां दी जा रही है।