बिलासपुर। इस बार ट्रेन के माध्यम से अवैध रूप से अंग्रेजी शराब की तस्करी का चौकाने वाला मामला सामने आया है। आरोपी को जीआरपी एंटी क्राइम टीम ने पकड़ा है। आरोपी के पास से 58 बॉटल शराब जप्त किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार जीआरपी को सूचना मिली थी कि रेलवे स्टेशन भाटापारा के प्लेटफार्म नंबर 2 में खड़ी छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में एक व्यक्ति शराब लेकर जा रहा है। जीआरपी ने लाला भारद्वाज पिता छोटेलाल भारद्वाज 37 वर्ष अल्मोड़ा मध्यप्रदेश के पास से 2 ट्राली, एक पिट्ठू बैग में मैकडवल नंबर वन 34 बॉटल, सनी गोवा 24 बॉटल सहित कुल 58 बॉटल शराब बरामद किया है। शराब की कीमत लगभग 48 हजार रूपए बताई जा रही है। शराब को जीआरपी भाटापारा के सुपुर्द किया गया है। आरोपी के विरूद्ध धारा 34-2 आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी सउनि गोपीनाथ पैकरा, जीआरपी एंटी क्राइम टीम के आर लक्ष्मण गाईन, मन्नु प्रजापत, संतोष राठौर, सौरभ नागवंशी की सराहनीय भूमिका रही।