बिलासपुर। भारत सरकार से मान्यता प्राप्त कंपनी के नाम पर रकम इन्वेस्ट कर तीन साल में दोगुना करने का झांसा देकर 11 लाख की ठगी को अंजाम दिया गया है। पीड़ित किसान ने ठगी की शिकायत सिविल लाईन पुलिस से की है।
मिली जानकारी के अनुसार रतनपुर क्षेत्र के गढ़वट में रहने वाले किरण कुमार कश्यप् ने 26 मार्च को जनदर्शन में पहुंचकर अपने साथ हुई 11 लाख की ठगी की शिकायत की थी। किसान किरण कुमार ने बताया कि पूर्व में उसकी जान पहचान अब्दुल जाकिर जिलानी से हुई थी। उसने मिलने के लिए मंगला चौक स्थित उनके कार्यालय सीएससी प्लाजा में बुलाया था। आरोपी द्वारा एमसीएक्स डेस्टिमनी, कमोडिटीज लीगल कंपनी को भारत सरकार से मान्यता प्राप्त होना बताया गया। इस कंपनी में महज 3 साल में राशि दोगुना होने की जानकारी देते हुए अपने झांसे में ले लिया। उसकी बातों में आकर किरण कुमार ने अपनी जमीन बेचकर 11 लाख रूपए उक्त कंपनी में इन्वेस्ट कर दिया। इसके एवज में उसे चेक और 11 लाख का एग्रीमेंट करके दिया गया। जब तय समय सीमा के बाद उसे पैसे नहीं मिले तो किसान ने आरोपी से संपर्क किया। आरोपी उसे गोलमोल जवाब देने के साथ धमकी भी देने लगा। तब किसान को अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।