Home » हाइवे ओव्हरब्रिज पर बड़ा हादसा: खड़ी ट्रेलर से टकराई ट्रक: केबिन में फंसकर चालक की मौत
बिलासपुर

हाइवे ओव्हरब्रिज पर बड़ा हादसा: खड़ी ट्रेलर से टकराई ट्रक: केबिन में फंसकर चालक की मौत

बिलासपुर। हाइवे ओव्हरब्रिज पर बड़ा हादसा सामने आया है। विगत रात तेज रफ्तार ट्रक खड़ी ट्रेलर से जा भिड़ी। हादसे में चालक की केबिन में फंसकर मौत हो गईं। हादसा इतना भयानक था कि ट्रक का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसा रात 12 बजे के लगभग हुआ है।मिली जानकारी के अनुसार नर्मदा कोल्डड्रिंक सिरगिट्टी से चालक बनारसी सिंह गोड़ निवासी झारखंड ट्रक ट्रक क्रमांक सीजी 10 सी 6939 लेकर रायपुर के लिए रवाना हुआ था। हिर्री थाना क्षेत्र अंतर्गत धौराभांठा के पास बिलासपुर-रायपुर रोड पर पहुंचा था। यहां ओव्हरब्रिज पर बिना संकेतक के ट्रेलर क्रमांक सीजी 15एसी 4237 को खड़ी कर दिया गया था। अंधेरा होने की वजह से तेज रफ्तार ट्रक सीधे ट्रेलर के पिछले हिस्से से टकरा गई। हादसा इतना भयानक था कि ट्रक का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। चालक काफी देर तक केबिन में फंसा रहा। चालक की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक मालिक विनोद सिंह ने घटना की सूचना पुलिस को दी।

Search

Archives