Home » रिश्वतखोर चीफ-इंजीनियर के रांची, बिलासपुर व दिल्ली स्थित ठिकानों में छापेमारी के बाद 70 लाख कैश, एक किलो सोना जब्त
बिलासपुर

रिश्वतखोर चीफ-इंजीनियर के रांची, बिलासपुर व दिल्ली स्थित ठिकानों में छापेमारी के बाद 70 लाख कैश, एक किलो सोना जब्त

बिलासपुर।  बिलासपुर में CBI ने रेलवे के जिस चीफ इंजीनियर को 32 लाख रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है, उसके ठिकानों में बेनामी संपत्ति मिलने का सिलसिला जारी है। CBI ने आरोपी अफसर और उसके भाई के ठिकानों में आय से अधिक संपत्ति की जब्त की है। जिसमें रांची, बिलासपुर और दिल्ली स्थित ठिकानों में छापेमारी के बाद 70 लाख कैश और एक किलो सोना जब्त किया है। वहीं, उसकी रांची में ज्वेलरी शॉप, डायमंड और रेडीमेड गारमेंट्स का शो रूम, फ्लैट्स और एक कॉम्प्लेक्स के साथ ही बेगुसराय में फैक्ट्री की भी जानकारी जुटाई है।

दरअसल, CBI ने रेलवे में ठेका दिलाने के नाम पर अवैध वसूली करने और 32 लाख रिश्वत लेने के मामले का खुलासा करने के बाद आरोपी चीफ इंजीनियर विशाल आनंद की कुंडली खंगाल रही है।

बताया जा रहा है कि वो चर्चित अफसर रहे हैं। पिछले लंबे समय से बिलासपुर में पदस्थ रहे हैं। दो अलग-अलग पदों पर रहते हुए उन पर कई बार अनियमितताओं के आरोप भी लगे हैं। बिलासपुर ट्रांसफर होने से पहले विशाल आनंद रांची डिवीजन में तीन साल तक इंजीनियरिंग विभाग में सीनियर डीईएन (कोऑर्डिनेशन) के पद पर पदस्थ थे। साथ ही रेल कार्पोरेशन में भी पदस्थ रहे हैं। उनकी पोस्टिंग की जानकारी लेकर CBI की टीम दस्तावेज खंगाल रही है।

Search

Archives