Home » बाइक सवार दो बदमाशों ने विधायक की पत्नी के गले से छीनी चेन
बिहार

बाइक सवार दो बदमाशों ने विधायक की पत्नी के गले से छीनी चेन

पटना। पटना में राजद विधायक सुदय यादव की पत्नी की चेन बाइक सवार दो बदमाशों ने बृहस्पतिवार को छीन ली। पुलिस के अनुसार यह घटना उस समय हुई जब जहानाबाद से राजद विधायक सुदय यादव की पत्नी सचिवालय थाना अंतर्गत आर ब्लॉक इलाके में सुबह टहलने के लिए निकली थीं।

पीड़िता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार यह घटना उस समय हुई जब वह आर ब्लॉक के पास पहुंची। दो अज्ञात बदमाश पीछे की तरफ से आए और गले से चेन छीनकर मौके से फरार हो गए। घटना में विधायक पत्नी को चोटें भी आईं है।

पटना जिला पुलिस ने एक बयान में कहा कि इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल किए गए वाहन की भी पहचान कर ली है। आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

Search

Archives