Home » कंकाली मंदिर के प्रधान पुजारी की हत्या मामले का गवाह उनके पुत्र को बदमाशों ने मारी गोली
बिहार

कंकाली मंदिर के प्रधान पुजारी की हत्या मामले का गवाह उनके पुत्र को बदमाशों ने मारी गोली

दरभंगा कंकाली मंदिर के प्रधान पुजारी की हत्या मामले का गवाह उनके पुत्र  को भी बदमाशों ने गोली मारकर हत्या का प्रयास किया है। कामेश्वर धार्मिक न्यास के तहत संचालित दरभंगा के रामबाग किला स्थित कंकाली मंदिर के प्रधान पुजारी राजीव कुमार झा उर्फ अंटू की हत्या मामले का गवाह उनके पुत्र वैभव झा उर्फ गोलू को अपराधियों ने गोली मार दी है।

घटना उस समय घटी जब वह देर शाम अपने चाचा के अंतिम संस्कार से सीतामढ़ी से लौटने के दौरान चोरौत और पुपरी के बीच बाइक सवार दो अपराधियों ने घेरकर पहले मारपीट करना शुरू किया। विवाद बढ़ने पर कमर से अपराधियों ने पिस्टल निकाल कर फायरिंग करने लगे।

इस दौरान बचने के क्रम गोली उनके दाहिने हाथ में जा लगी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। हंगामा सुनकर मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुटते देख कर अपराधी भाग गए। जख्मी हालत में उसे डीएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

Search

Archives