Home » चोरी की बाइक ने पहुंचाया आरोपी तक : सोना लूट मामले में मां-बेटा गिरफ्तार, पांच अभी भी फरार
बिहार

चोरी की बाइक ने पहुंचाया आरोपी तक : सोना लूट मामले में मां-बेटा गिरफ्तार, पांच अभी भी फरार

मुजफ्फरपुर। पुलिस ने सोना लूट मामले का खुलासा करते हुए आरोपी मां और बेटे को गिरफ्तार किया है। बीते दो मई को दिनदहाड़े कई लुटेरों ने ज्वेलरी शॉप में घुसकर जमकर लूटपाट की थी।  पुलिस ने इस मामले में आरोपी बॉबी कुमार और उसकी मां पिंकी देवी दोनों समस्तीपुर जिले के हलई थाना क्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में एसएसपी सुशील कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी मामले की जानकारी।

घटना को लेकर बताया कि दो मई की दोपहर तीन बजे जो घटना हुई थी, उसके बाद से पुलिस की एक विशेष टीम इस मामले के पड़ताल में लगातार लगी हुई थी। इसी दौरान पुलिस की टेक्निकल और मानवीय आसूचना संकलन के आधार पर जानकारी मिली कि एक व्यक्ति तुर्की थाना क्षेत्र में हुए बाइक लूट मामले में आरोपी है, जब पुलिस टीम उसको पकड़ने के लिए समस्तीपुर जिले में पहुंची तो उसने बताया कि उसने इसी बाइक से अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया था और इसको छिपाने के लिए अपनी मां के पास में गिरवी रख दिया था। लूटी गई सोना चांदी को आरोपी बॉबी कुमार ने अपनी मां को दिया, जिसमें उसकी मां ने सभी लूटी गई ही ज्वेलरी को घर के पास में गोबर के ढेर में छुपा दिया, ताकि इसकी भनक किसी को न लगे। इस मामले में पांच आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

इसके साथ ही थाना क्षेत्र का एक लोकल लाइनर की भी पहचान कर ली गई। चोरी की बाइक ने पूरे घटना को खोलकर रख दी है। इस घटना में प्रयुक्त बाइक लूट की घटना में भी इस्तेमाल किया गया था और घटना स्थल के पास में लगे हुए सीसीटीवी फुटेज से इसकी पहचान किया गया था।

एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि ग्रामीण एसपी विद्या सागर के नेतृत्व में विशेष टीम ने इस मामले का पड़ताल कर लिया है। मामले में मुख्य आरोपी बॉबी समस्तीपुर जिले के थाना क्षेत्र का रहने वाला है को पकड़ा गया है। उसके पास से लूटी गई दो बाइक उसके घर से बरामद कर ली गई है। पूछताछ में उसने अपनी संलिप्तता स्वीकृत किया है। इसके साथ ही घटना में लूटी गई ज्वेलरी को अपने मां के पास रखा था, जिसको बरामद कर लिया गया है। फरार अन्य पांच आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Search

Archives