छपरा। सारण जिला के अमनौर थाना क्षेत्र अंतर्गत अपहर गांव स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से दिनदहाड़े बदमाशों ने सोमवार को करीब 10 लख रुपए लूट लिए। चार बाइक पर सवार 8 से 10 बदमाशों ने असलहे के बल पर घटना को अंजाम दिया और आसानी से फरार हो गए।
इसकी सूचना मिलने पर तत्काल ही मढौरा डीएसपी नरेश पासवान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए हैं। पुलिस बैंक में लगी सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। प्रभारी शाखा प्रबंधक राहुल राज का कहना है कि यह अनुमानित राशि है। उसकी गिनती की जा रही है। राशि बढ़ घट सकती है।
बैंक में मच गई अफरा तफरी
घटना के बाद बैंक में अफरा तफरी मच गई और लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। इसकी जानकारी जब पुलिस कप्तान डॉक्टर कुमार आशीष को हुई तो उन्होंने आसपास के क्षेत्र में नाकेबंदी कर वाहनों की सघन जांच अभियान शुरू करवा दिया है।
सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की पहचान की जा रही है। बैंक में पहुंचे पुलिस पदाधिकारी हर एंगल से सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रहै है, वहीं आसपास के लोगों एवं बैंक में मौजूद लोगों से बदमाशों का हुलिया पुलिस पता कर रही है।