Home » लापरवाही से ई-रिक्शा चला रहा था किशोर, 40 फीट नीचे गिरा टोटो, बाल-बाल बची जान
बिहार

लापरवाही से ई-रिक्शा चला रहा था किशोर, 40 फीट नीचे गिरा टोटो, बाल-बाल बची जान

परबत्ता (खगड़िया)। बिहार के खगड़िया परबत्ता थाना क्षेत्र के जोरावरपुर पंचायत स्थित जीएन तटबंध पर बलिदानी कैप्टन आनंद चौक के पास एक टोटो (ई-रिक्शा) पलट गया। टोटो तटबंध से लगभग 40 फीट नीचे जा गिरा। टोटो पर यात्री सवार नहीं थे। चालक बाल-बाल बच गया है। चालक को हल्की चोट आई है।

टोटो नयागांव स्थित बलिदानी कैप्टन आनंद चौक से जीएन तटबंध होते हुए परबत्ता बाजार की ओर आ रहा था, परंतु उक्त स्थल के पास चालक ने टोटो पर से नियंत्रण खो दिया। स्थानीय लोगों ने टोटो को बाहर निकाला। चालक को भी सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। जिसका स्थानीय एक निजी क्लिनिक में उपचार कराया गया।

नाबालिग धड़ल्ले से चला रहे ऑटो

इधर, स्थानीय लोगों के अनुसार टोटो एक किशोर चला रहा था। जानकारी के अनुसार क्षेत्र में धड़ल्ले से किशोर टोटो और आटो चला रहे हैं। जिससे प्रायः दुर्घटना घटती है। ग्रामीण क्षेत्र की बात ही छोड़िए, परबत्ता और मड़ैया बाजार में भी किशोर टोटो और ऑटो चलाते मिलते हैं। जिन्हें रोकने और टोकने वाला कोई नहीं है। महेशखूंट-अगुवानी पथ, 14 नंबर रोड में भी नियम-कानून को ताक पर रखकर टोटो और ऑटो का परिचालन होता है। परबत्ता थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पाल ने कहा कि ऐसी कोई सूचना नहीं मिली है, सूचना मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि बीच-बीच में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाता है। नियम विरुद्ध वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई भी की जाती है।

Search

Archives