Home » सड़क हादसे में छात्रा की मौत, लोगों का गुस्सा फूटा, बीच रोड पर जमकर काटा बवाल
बिहार

सड़क हादसे में छात्रा की मौत, लोगों का गुस्सा फूटा, बीच रोड पर जमकर काटा बवाल

हाजीपुर। हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 पर एक हादसा हुआ जिसमें एक 13 वर्षीय छात्रा की मौत हो गई। छात्रा कोचिंग से घर लौट रही थी तभी एक अनियंत्रित वाहन ने उसे टक्कर मार दी। इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क पर आगजनी कर जाम लगा दिया। लोग स्वजन को उचित मुआवजा और ओवरब्रिज या अंडरपास बनाने की मांग कर रहे हैं। इस हादसे में कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस ने लोगों को समझा बूझाकर जाम समाप्त कराया। उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

मिली जानकारी के अनुसार अंजू कोचिंग से पढ़ाई कर अपने घर लौट रही थी। इसी दौरान अनियंत्रित वाहन ने धक्का मार दिया। घटनास्थल पर ही छात्रा की मौत हो गई। धक्का मारने के बाद चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने रोड पर आगजनी कर जाम कर दिया। आक्रोशित लोगों ने स्वजन को उचित मुआवजा देने की मांग कर हंगामा शुरू कर दिया। लोगों ने धोवघट्टी स्कूल, बजरंगबली एवं अंबेडकर की प्रतिमा के निकट में ओवरब्रिज एवं अंडर पास बनाने की मांग की। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में लोग जान जोखिम में डालकर आते जाते हैं। सरकार को अभिलंब ओवरब्रिज एवं अंडर पास का निर्माण करवाना चाहिए। पुलिस ने लोगों को समझा बूझाकर जाम समाप्त कराया। उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

Search

Archives