नरकटियागंज। शिकारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक महिला (45) ने सामूहिक दुष्कर्म का प्रयास करने और उसका अश्लील वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने की शिकायत थाने में की है। इस सूचना पर पुलिस त्वरित जांच में जुट गई है।
महिला का आरोप है कि तीन युवकों ने उसे घेरकर गलत संबंध बनाने का प्रयास किया और वीडियो वायरल कर दिया। महिला ने पुलिस को बताया कि उसके पति की मौत 20 साल पहले हो गई। उसके तीन बेटे और एक बेटी है। बेटी की शादी उसने कर दी है। अपने गुजर बसर के लिए गांव के ही एक व्यक्ति के साथ रहती है। वह बैंक से रुपये निकाल कर घर जा रही थी। तभी रास्ते में गांव के तीन युवकों ने उसे घेर लिया और उसका अश्लील वीडियो प्रसारित करने की धमकी देते हुए उसके साथ गलत संबंध बनाने का प्रयास किए। महिला ने जब विरोध किया तो मारपीट कर 10 हजार रुपये छीन लिए और अश्लील वीडियो प्रसारित कर दिए। जिसको लेकर गांव में पंचायती भी हुई। इधर मुखिया प्रतिनिधि का दावा है कि महिला और उसके साथी का वीडियो बनाया गया था।