Home » छपरा में दिनदहाड़े एटीएम वैन से 70 लाख की चोरी, ड्राइवर-गार्ड को पुलिस ने हिरासत में लिया
बिहार

छपरा में दिनदहाड़े एटीएम वैन से 70 लाख की चोरी, ड्राइवर-गार्ड को पुलिस ने हिरासत में लिया

छपरा। छपरा शहर में हथुआ मार्केट के पास आईसीआईसीआई बैंक के नजदीक एटीएम कैश वैन से शुक्रवार 70 लाख रुपये की चोरी हो गई। पुलिस ने सुरक्षाकर्मी चालक और कस्टोडियन को हिरासत में ले लिया है। हिताची कैश मैनेजमेंट सिस्टम की वैन से यह चोरी हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि हिताची कैश मैनेजमेंट सिस्टम के कस्टोडियन एवं कर्मी दोपहर करीब 1ः30 बजे के पास पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य शाखा से 70 लाख रुपये निकालकर इसे एटीएम कैश बैंक में रखकर थाना चौक के पास हथुआ मार्केट के बगल स्थित आइसीआइसीआइ बैंक से 28 लाख रुपये निकालने के लिए चले गए। इस दौरान कस्टोडियन के साथ गार्ड और बैंक के चालक भी एटीएम कैश बैंक छोड़कर बैंक में चले।

वैन में रखे बक्से का कब्जा तोड़कर हुई चोरीः

कंपनी के कर्मी जब बैंक से 28 लाख रुपये निकाल कर वापस आए तो देखा कि एडीएम कैश वैन में रखे बक्से में ताला बंद है और उसके कब्जा तोड़कर 70 लाख रुपये गायब है। इनके द्वारा इसकी सूचना नगर थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने कैश वैन के कस्टोडियन कृष्ण कुमार समेत चार लोगों को हिरासत में ले लिया।

नगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि हिरासत में लिए हुए लोगों से पूछताछ की जा रही है। 70 लाख रुपये वैन में छोड़कर आखिर सुरक्षा गार्ड एवं वैन का चालक सभी आइसीआइसीआइ बैंक में क्यों चले गये। इस मामले में पूछताछ के लिए हिताची कैश मैनेजमेंट सिस्टम कंपनी के अधिकारी को भी फोन करके पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

एटीएम कैश बैंक में नहीं लगा था सीसी कैमरा

बैक से पैसा निकाल कर शहर के विभिन्न एटीएम में नगद रुपये भरने के लिए ले कैश जाने वाली हिताची कैश मैनेजमेंट सिस्टम के एटीएम कैश वैन में सीसी कैमरा नहीं लगा था, जबकि नियम के अनुसार, एटीएम कैश बैंक में अनिवार्य रूप से सीसी कैमरा लगाना है। इसके साथ ही दो सुरक्षा गार्ड को भी रखना है। पुलिस इन बिंदुओं पर भी जांच कर रही है आखिर एडीएम कैश वैन में सीसी कैमरा क्यों नहीं लगाया गया था।

Search

Archives