मुजफ्फरपुर। बरुराज थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव में नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि ग्राहक बनकर आए हुए लुटेरों ने पहले सीएसपी केंद्र के संचालक को कहा कि मुझे आप 80 हजार रुपये निकाल दो। इसी दौरान हथियार से लैस होकर पहुंचे लुटेरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसमें एक गोली भागने के दौरान सीएसपी केंद्र संचालक को लग गई और दो गोली मिस फायर हो गई।
घटना को अंजाम देने के बाद लूटेरे फरार हो गए। घटना बरूराज थाना क्षेत्र इलाके के कमलपुरा गांव की बताई गई है। वहीं, बाइक सवार बदमाशों ने पंजाब नेशनल बैंक के सीएसपी संचालक पंकज कुमार के साथ पहले मारपीट की, फिर गोली मारकर रुपये और लेपटॉप व बैग लेकर मौके से फ़रार हो गए। इस घटना के बाद से मौके पर अफरा-तफरी की स्थिति बन गई।
वहीं, स्थानीय और परिजनों के सहयोग से घायल पंकज को पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है। जहां से घायल पंकज को बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया। वहीं, घटना की सूचना के बाद ग्रामीण एसपी विद्या सागर डीएसपी पश्चिमी सुचित्रा कुमारी मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की और आसपास में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला।
घायल पंकज के परिजन ने बताया कि दो अज्ञात बाइक सवार नकाबपोश बदमाश उनके भाई के सीएसपी केंद्र पर आए और 80 हजार रुपये निकालने की बात कही। पंकज ने पैसा निकालने का प्रयास किया, लेकिन नहीं निकल पाया तो बदमाशों ने पंकज के साथ में पहले मारपीट की और फिर पंकज को गोली मारकर उसके पास जमा किए हुए पैसे लैपटॉप और अन्य सामान लूटकर फरार हो गए।
फिलहाल, पैर में गोली लगने के कारण पंकज की स्थिति गंभीर बनी हुई है। इस पूरे मामले में ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि बाइक सवार दो बदमाश सीएसपी सेंटर पर आए थे। लूट के दौरान सीएसपी संचालक को गोली मार दी। बेहतर इलाज के लिए मुजफ्फरपुर रेफर किया गया। घटना की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।