पटना। बिहार के पटना में एक युवती ने एक युवती पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी मे जुट गई है।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 9 महीने पहले एक मंदिर के पास एक युवक से मुलाकात हुई, जो बेगुसराय जिले के साहिबपुर कमाल थाना क्षेत्र का रहने वाला रवि चौधरी था। इसके बाद उससे उसकी दोस्ती हो गई। आरोपी युवक ने युवती से कहा की वह उससे शादी करेगा। शादी का झांसा देकर उसने युवती से तीन बार शारीरिक संबंध बनाया। हालांकि आरोपी युवक अब शादी करने से इनकार कर रहा है। पीड़िता का कहना है की आरोपी युवक उसे धमकी दे रहा है कि वह उसका अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। पिछले सभी बात भूलने और जान मारने की धमकी दे रहा है। पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल मे जुट गई है।