Home » मैरेज हॉल में शराब पार्टी… पुलिस ने चार को दबोचा, कमरा भी हुआ सील
बिहार

मैरेज हॉल में शराब पार्टी… पुलिस ने चार को दबोचा, कमरा भी हुआ सील

बिहार शरीफ। बिहार थाना क्षेत्र के बाबा मणिराम अखाड़ा स्थित एक मैरिज हाल में शराब पार्टी करते चार युवक को पुलिस ने नशे की हालत में गिरफ्तार किया है। मौके पर से पुलिस ने शराब भी बरामद किया है।

गिरफ्तार नशेड़ी में हाजीपुर निवासी गुड्डू कुमार, विजय प्रसाद, गौरागढ़ निवासी विमलेश कुमार, नईसराय नारसलीगंज विक्रम कुमार उर्फ टिंकू और अजीजघाट निवासी सौरव कुमार शामिल हैं। जबकि झींगनगर निवासी टीपू कुमार पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया।

नगर थानाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने बताया कि सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शराब का सेवन करते चार युवकों को शराब के साथ गिरफ्तार किया है। सभी को न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया है। शराब मिलने पर मध निषेध कानून के तहत मैरिज हॉल के कमरा को सील कर दिया गया है।

Search

Archives