Home » पटना एम्स में देर रात झड़प, कैंसर मरीज के परिजनों को निजी सुरक्षा कर्मियों ने जमकर पीटा
बिहार

पटना एम्स में देर रात झड़प, कैंसर मरीज के परिजनों को निजी सुरक्षा कर्मियों ने जमकर पीटा

पटना। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान पटना में देर रात कैंसर पीड़ित मरीज के परिजनों और निजी सुरक्षा कर्मियों के बीच झड़प हो गई। जानकारी के अनुसार, मरीज के परिजनों को निजी सुरक्षा कर्मियों ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। यहां फुलवारीशरीफ थाने की पुलिस पोस्ट पर सिपाही की तैनाती के बावजूद घटना हुई। आरोप है कि निजी सुरक्षा कर्मियों ने हंगामा करने वाले को पुलिस के हवाले करने के बजाय खुद ही जमकर पिटाई कर दी।

पिटाई के कारण मौत, पुलिस ने नहीं की पुष्टि

जानकारी के अनुसार, गार्ड की पिटाई से मरीज की परिजन की मौत हो गई है। हालांकि, स्थानीय पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है। बताया जा रहा है कि एम्स में एक कैंसर मरीज को भर्ती करने को लेकर गार्ड और मरीज के परिजनों में जमकर मारपीट हो गई थी। आरोप है कि इस मारपीट में मरीज के एक परिजन को गार्ड ने जमकर पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जुलाई में भी सामने आया था ऐसा ही मामला

बिहार की राजधानी पटना स्थित एम्स अस्पताल में सुरक्षा गार्डों की दादागीरी का मामला पहले भी सामने आ चुका है। बीते जुलाई माह में इलाज कराने आए एक मरीज के परिजनों के साथ सुरक्षा गार्डों ने मारपीट की थी। बीच-बचाव करने आए लोगों के मोबाइल फोन भी तोड़ डाले थे। मरीजों के स्वजन का आरोप था कि सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें घंटों तक बंधक बनाए रखा था। मारपीट की इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था।

Search

Archives