Home » जीतन राम मांझी की पोती की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, आरोपी पति फरार
बिहार

जीतन राम मांझी की पोती की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, आरोपी पति फरार

अतरी (गया)। अतरी थाना क्षेत्र के टेटुआ टाड़ पर बुधवार की सुबह लगभग 9 बजे केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की पोती की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली लगते ही वह जमीन पर गिर पड़ी। जिसके बाद उसकी छोटी बहन चीखने लगी।

आरोपी पति गोली मारकर फरार हो गया। मृतक सुषमा कुमारी टेटुआ पंचायत की विकास मित्र थी। उसी अवस्था में उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतरी में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पूरी घटना की सूचना मिलते ही अतरी थाना की पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची और मामले की जानकारी ली। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया भेजा दिया गया है। हत्या में इस्तेमाल हथियार को जब्त कर लिया गया है।

 

Search

Archives