भागलपुर। जनता दल यूनाइटेड के विधायक गोपाल मंडल बीते दिनों अस्पताल में खुली रिवॉल्वर लेकर पहुंच गए थे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हुआ था। मामले में गोपाल मंडल ने सफाई भी दी, लेकिन अब जिला अधिकारी ने बड़ी कार्रवाई की है। डीएम ने जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल का रिवॉल्वर लाइसेंस निलंबित कर दिया है। अब विधायक अपने पास रिवॉल्वर नहीं रख पाएंगे।
हालांकि, विधायक ने अस्पताल में खुली रिवॉल्वर ले जाने के पीछे के कई तर्क दिए थे। उनका कहना था अस्पताल में पोती का सिटी स्कैन कराना था। पैजामा कुर्ता पहनने के कारण जल्दबाजी में हाथ में ही रिवॉल्वर लेकर चले गए थे।
वायरल हो गया था वीडियो
बता दें विधायक के अस्पताल में खुली रिवॉल्वर ले जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले की जांच कराई। उसमें पुलिस ने उन्हें क्लीन चिट दे दी थी। हालांकि, इस मामले में जिलाधिकारी ने फिर रिपोर्ट तलब कर ली। इसके बाद उनके रिवॉल्वर के लाइसेंस को निलंबित कर दिया।