Home » पति ने जमीन बेचा और मजदूरी कर पत्नी को पढ़ाया, नौकरी लगते ही प्रेमी संग भागी
बिहार

पति ने जमीन बेचा और मजदूरी कर पत्नी को पढ़ाया, नौकरी लगते ही प्रेमी संग भागी

बिहार-नालंदा। बिहार के नालंदा जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है जो रिश्तों की नींव को झकझोर देती है। एक पत्नी ने अपनी नर्सिंग की पढ़ाई के लिए पति से जमीन बिकवाने के बाद डिग्री हासिल करते ही उसे और अपने बच्चे को छोड़ दिया और अपने प्रेमी संग भाग गई। इसके साथ भागकर मंदिर में शादी रचा ली। पुलिस ने महिला को ढूंढ निकाला है, मगर इस कहानी ने पति के सपनों को तार-तार कर दिया।

पत्नी के सपने के लिए सबकुछ कर दिया कुर्बान

पंकज कुमार और अंशुप्रिया की शादी 2020 में हुई थी। शादी के बाद अंशुप्रिया ने नर्सिंग की पढ़ाई करने की इच्छा जताई। उसका सपना था कि वह नर्स बनकर अपने पैरों पर खड़ी हो। पंकज ने अपनी पत्नी की खुशी को अपने से ऊपर रखा। उसने अपनी पुश्तैनी जमीन बेच दी और अंशुप्रिया का दाखिला ग्वालियर के एक नर्सिंग कॉलेज में करवाया। पंकज को यकीन था कि पत्नी की पढ़ाई से उनका परिवार मजबूत होगा।

अंशुप्रिया ने कई साल मेहनत की और जीएनएम (जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी) की डिग्री हासिल की। डिग्री मिलते ही उसने पंकज पर बाहर जाकर नौकरी करने का दबाव डाला। पंकज फिर मान गया। दोनों पुणे चले गए। वहां पंकज ने कुरकुरे की फैक्ट्री में नौकरी शुरू की, जबकि अंशुप्रिया एक क्लीनिक में नर्स बन गई। पंकज को लगा कि अब उनकी जिंदगी पटरी पर आ गई है। मगर यह खुशी ज्यादा दिन नहीं टिकी।

3 फरवरी 2025 को अंशुप्रिया अचानक गायब हो गई। उसने न पंकज को कुछ बताया, न किसी और को। पहले तो पंकज को लगा कि कोई हादसा हो गया। उसने पुलिस में शिकायत दर्ज की। मगर जांच में जो सच सामने आया, वह किसी बुरे सपने से कम नहीं था।

प्रेमी से पत्नी ने रचाई शादी

पुलिस ने खुलासा किया कि अंशुप्रिया ने नालंदा के इस्लामपुर थाना क्षेत्र के आत्मा गांव के टिंकू सिंह के साथ शादी कर ली है। दोनों ने औंगारी मंदिर में विवाह कर लिया। पुलिस ने महिला को ढूंढ निकाला और उसे कोर्ट में पेश किया। अदालत में अंशुप्रिया ने दावा किया कि उसकी शादी पंकज से जबरदस्ती करवाई गई थी। उसने यह भी कहा कि वह पहले से टिंकू सिंह से प्यार करती थी। फिलहाल मामला कोर्ट में लंबित है।

Search

Archives