Home » जमुई में दिल दहलाने वाला हादसा, तीन बाइक की आपस में हुई भीषण टक्कर, मच गया कोहराम
बिहार

जमुई में दिल दहलाने वाला हादसा, तीन बाइक की आपस में हुई भीषण टक्कर, मच गया कोहराम

सिकंदरा (जमुई)। जमुई में गुरुवार की दोपहर करीब 1ः00 बजे तेज रफ्तार तीन बाइक आपस में टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में एक बाइक पर सवार एक बालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि चार युवक घायल हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस व ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिए सिकंदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।

मृतक बालक की पहचान चंद्रदीप थाना क्षेत्र के इस्लामनगर निवासी महेंद्र यादव के 17 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार के रूप में हुई है। जबकि घायलों में बीरेंद्र कुमार उम्र 17, राहुल कुमार उम्र 17 दोनों साकिन इस्लामनगर एवं बिल्टू यादव उम्र 43 तथा ओमप्रकाश यादव उम्र 36 दोनों साकिन धर्मपुर (चंद्रदीप) शामिल हैं।

Search

Archives